Posts

Showing posts from May, 2017

अपने लिए कैसी कार बेहतर रहेगी

दोस्तों आज हम टेक्निकल सब्जेक्ट से थोड़ा हट कर बात करेंगे, जब बात आती कार खरीदने की तो हम काफी सोचविचार के निर्णय लेते है कभी कभी  ऐसा  भी होता है कि हमे अपने किसी फ्रेंड या रिलेटिव की गाड़ी बहुत पसन्द आती है लेकिन हमारा बजट जवाब दे देता है। तो आइये हम चर्चा करते है उन महत्वपूर्ण बातो पर जिन्हें हमें कार खरीदते  समय तय करना होता है साथ ही हम आपको बताएंगे कुछ टेक्निकल जानकारिया। १ अपनी जरूरत को समझे :- (१.१ )  आप  क्यों खरिदना चाहते है :-   यदि आप कमर्शिअल उपयोग के लिए गाड़ी ख़रीदना है तो आपको बेस मॉडल विथ ए.सी. सही रहेगा केवल आप चाहे तो इसमें म्यूजिक सिस्टम अलग से लगवा सकते है, जैसा कि  आजकल प्रचलन में है क्योकि ओला एवंम उबर जैसे से बहुत से टैक्सी प्रोवाइडर आ गए है जहा आप गाड़ी लगवा सकते है, यदि आप खुद किराये पर चलवाना चाहते है और गाडी की रनिंग ज्यादा है मतलब करीब ४००० कि.मी. पर मंथ तो डीज़ल मॉडल किफायती होगा, १००० km  पर मंथ रनिंग के लिए पेट्रोल मॉडल सही रहेगा। ज्यादातर लोग टाटा इंडिका, इंडिगो एवं बोलेरो जैसी गाड़िया लेना प्रिफर करते...