इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड मैकेनिक्स ऑफ़ लाइफ

इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड मैकेनिक्स ऑफ़ लाइफ 
(अभियान्त्रिकी एवं जिंदगी की यांत्रिकी  )
यांत्रिकी 
Mechanics
यांत्रिकी भौतिक शास्त्र की एक शाखा है, जो बल एवं उसके किसी वस्तु या कण पर पड़ने वाले प्रभाव, या कण के  द्रव्यमान, जड़त्व,गति आदि का अध्ययन  करती है।
( कण उस वस्तु को माना जाता है जिसका द्रव्यमान नगण्य हो, या ऐसा कहे कि उस वस्तु पर लगने वाले बाह्य बालो की तुलना में वस्तु का भार नगण्य हो। )
यह यांत्रिकी की एक सरल परिभाषा है हम इसमें कुछ और भी जोड़ सकते है।
जैसा कि यह बल एवं उसके प्रभाव से संबंधित है; हम इसके सिद्धान्तो को जिंदगी से भी जोड़ सकते है, क्युकि दैनिक जीवन में भी कई बाहरी चीजो का प्रभाव पड़ता है।  जैसे नौकरी, परिवार, सम्बन्ध, पैसा, दोस्ती, तनाव, ख़ुशी, आदि।
मैंने इसे एक नाम देना उचित समझा  "जिंदगी की यांत्रिकी " (मैकेनिक्स ऑफ़ लाइफ )
सबसे पहले हम यांत्रिकी के सिद्धांतो को समझेंगे फिर उन्हें जिंदगी पर लागु कर के देखेंगे।
बलो के संतुलन के प्रश्नो को हल कीजिये फिर उन्हें सम्बन्धो एवं नौकरी / व्यवसाय को संतुलित करने में उपयोग कीजिये।


Comments

Popular posts from this blog

Introduction to Thermal Power Plant

Thermal Power Plant (Boiler Parts)