Posts

Showing posts from November, 2017

आपके लिए कैसी कार बेहतर रहेगी-2

नमस्कार दोस्तों, पिछले ब्लॉग में हमने कार खरीदने से पहले विचार किये जाने वाले पहलुओं पर चर्चा की थी।  जिन्होंने हमारा वह ब्लॉग नहीं पढ़ा हैं वे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। आपके लिए कैसी कार बेहतर रहेगी-1  यह ब्लॉग पिछले ब्लॉग का ही दूसरा पार्ट हैं। हमारे कई मित्रो ने पहला ब्लॉग पढ़ने के बाद मेल आदि के माध्यम से प्रश्न पूछे कि कृपया मीडियम बजट में हमारे लिए हैचबैक, सेडान या एसयूवी में कौनसी कार बेहतर होगी। तो दोस्तों यह तो आपको ही तय करना हैं कि आपकी requirement क्या हैं और आपके लिए बेस्ट क्या हैं। हम आपको केवल जनरल पॉइंट्स बता सकते हैं जिस आधार पर आपको ये तय करने में आसानी हो। क्योंकि सारी चीजों के बाद एक चीज आती हैं, जिसे कहते हैं, "शौक बड़ी चीज है" यदि यही चीज आपके साथ भी हैं तो आप अपने शौक के हिसाब से गाड़ी लीजिये। चलिये बाकी लोगो के लिए ब्लॉग शुरू करते है। शुरुआत में हम एक एक करके सभी सेगमेंट के फायदे और नुकसान पर बात करते हैं। हैचबैक: फायदे: छोटी लेंथ के कारण पार्किंग में कम जगह लगती हैं। मार्केट एवं हैवी टैफिक में चलाना आसान हैं। Front सीट आजकल सेडान जैसी ही ...