आपके लिए कैसी कार बेहतर रहेगी-2
नमस्कार दोस्तों,
पिछले ब्लॉग में हमने कार खरीदने से पहले विचार किये जाने वाले पहलुओं पर चर्चा की थी।
जिन्होंने हमारा वह ब्लॉग नहीं पढ़ा हैं वे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
आपके लिए कैसी कार बेहतर रहेगी-1
पिछले ब्लॉग में हमने कार खरीदने से पहले विचार किये जाने वाले पहलुओं पर चर्चा की थी।
जिन्होंने हमारा वह ब्लॉग नहीं पढ़ा हैं वे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
आपके लिए कैसी कार बेहतर रहेगी-1
यह ब्लॉग पिछले ब्लॉग का ही दूसरा पार्ट हैं।
हमारे कई मित्रो ने पहला ब्लॉग पढ़ने के बाद मेल आदि के माध्यम से प्रश्न पूछे कि कृपया मीडियम बजट में हमारे लिए हैचबैक, सेडान या एसयूवी में कौनसी कार बेहतर होगी।
तो दोस्तों यह तो आपको ही तय करना हैं कि आपकी requirement क्या हैं और आपके लिए बेस्ट क्या हैं।
हम आपको केवल जनरल पॉइंट्स बता सकते हैं जिस आधार पर आपको ये तय करने में आसानी हो।
क्योंकि सारी चीजों के बाद एक चीज आती हैं, जिसे कहते हैं,
"शौक बड़ी चीज है"
यदि यही चीज आपके साथ भी हैं तो आप अपने शौक के हिसाब से गाड़ी लीजिये।
चलिये बाकी लोगो के लिए ब्लॉग शुरू करते है।
शुरुआत में हम एक एक करके सभी सेगमेंट के फायदे और नुकसान पर बात करते हैं।
हैचबैक:
फायदे:
- छोटी लेंथ के कारण पार्किंग में कम जगह लगती हैं।
- मार्केट एवं हैवी टैफिक में चलाना आसान हैं।
- Front सीट आजकल सेडान जैसी ही कंफेर्टेबल आ रही हैं।
- Milage की ज्यादा उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि वजन कम होता हैं।
- अकेले चलने के हिसाब से बढ़िया गाड़ी हैं।
- सिटी ड्राइव के लिए बढ़िया गाड़ी हैं।
कमियां
- बूट स्पेस कम मिलता हैं
- लॉन्ग जर्नी एवं थोड़ी गड्ढे वाली सड़को पर चलना कॉम्फोर्टबल नही होता।
किसके लिए बेहतर हैं:
- कॉलेज स्टूडेंट्स जिनके लिए माइलेज काफी मायनेरखताहैं।
- रोजाना ऑफिस या दुकान जाने वाले लोग एवं सिंग्लर या डबल चलने वाले लोग जिन्हें एक बड़ा बूट स्पेस (सिडान)लेकर चलने की जरुरत नहीं हैं।
- जिन्हें सिर्फ coveted scooter की जरूरत हैं उन्हें ज्यादा milage वाली हैचबैक खरीदना चाहिए।
- और इस टाइप के और लोग।
सेडान
फायदे:
- लंबी होने के कारण रियर सीट ज्यादा आरामदायक होती हैं, क्योंकि रियर व्हील का सीट से डिस्टेंस बढ़ जाता है।
- बूट स्पेस एक प्रकार से टेल (पूंछ) का काम करता हैं, जिससे हाइवे पर स्टेबिलिटी बढ़ जाती हैं।
- बूट अलग होने के कारण पिकनिक या जर्नी का सामान अच्छे से आ जाता हैं।
- वजन ज्यादा होने के कारण सेफ्टी और स्टेबिलिटी बढ़ जाती हैं।
दिक्कते:
- पार्किंग स्पेस ज्यादा लगता हैं।
- वजन एवं साइज बड़ा होने के कारण millage हैचबैक के मुकाबले कम मिलता हैं।
किसके लिए बेहतर हैं:
- वे लोग जो ज्यादातर फॅमिली टूर करते हैं।
- ऐसे लोग जिनको कभी कभी ही कार की आवश्यकता होती हैं, महीने में 4-5 सौ किमी की जर्नी परफॉर्म करते हैं उनके लिए सेडान कार बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि ज्यादा use नही होने के कारण कम millage से अधिक खर्चा भी नही होता और status सिंबल भी हो जाता हैं।
- जिन लोगो को लॉन्ग जर्नी एवं हाइवे पर ज्यादा ट्रेवल करना होता हैं उनके लिए भी सेडान बेहतर ऑप्शन हैं, क्योंकि यहाँ comfortability ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं।
मिनी SUV:
आजकल मिनी suv सेडान एवं हैचबेक को अच्छी टक्कर दे रही हैं, जिसके कुछ मुख्य कारण निम्न हैं
- एक तो इसका लुक काफी लोगो को पसंद आता हैं।
- ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक होने के कारण कच्ची और थोड़ा पानी वाली सड़को पर चलना आसान होता हैं।
- बड़े और चौड़े टायर लोगो को अट्रैक्ट करते हैं।
- उचाई पर सीटिंग होने के कारण लोगो को रिच फीलिंग आती हैं और ज्यादा दूर तक ड्राइविंग विज़न मिलता हैं।
- ज्यादातर ये गाड़ियां डीज़ल में आती हैं या पसंद की जाती हैं, जिससे एक हैवी इंजन भी मिल जाता हैं।
दिक्कते:
- Millage : हैचबैक एवं सेडान जितना millage नहीं मिल पाता।
- ड्राइविंग पोस्चर सेडान जितना comfortable नहीं होता। जिसके कारण ज्यादा लंबी ड्राइव में थकान होती हैं।
- ऊंचाई ज्यादा होने के कारण हाइवे एवं स्पीड में स्टेबिलिटी कम मिलती हैं।
- बड़े टायर एवं ऊँचा suspension मेंटेनेंस कॉस्ट बढ़ाता हैं
- 5 सिटी एवं बम्पर टु बम्पर ट्रैफिक में थकान ज्यादा होती है।
किसके लिए बेहतर है :
- प्रोजेक्ट में काम करने वाले Engineers आदि के लिए जिन्हे साईट जाने के लिए कच्चे पक्के रास्तो पर चलना है।
- ऐसे लोग जिन्हे गांव एवं शहर खेत आदि में भी आना जाना होता है।
- जिन्हे लुक्स एंड स्टाइल ज्यादा पसंद है।
ये तो छोटा सा Comparison है बाकि कार खरीदते समय अपनी दूसरी Needs पर भी ध्यान देकर ही खरीदना चाहिए।
आपको नयी कार के लिए शुभकामनाएँ।
Comments
Post a Comment